भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी) वी क्लब गौरव का अवार्ड सेरिमनी जोधपुर में संपन्न हुआ। जिसमें भीलवाड़ा वी क्लब गौरव को 13 अवार्ड से नवाजा गया। बेस्ट क्लब अवार्ड क्लब प्रेसिडेंट सोनाक्षी शर्मा को दिया गया।
शर्मा को 7 अवार्ड दिए गए, महिला सशक्तिकरण पर ममता शर्मा एवं फूड फॉर हंगर पर नीलू वागरानी, चिल्ड्रन वेलफेअर संतोष ओझा, शिक्षा पर सीमा शर्मा को अवार्ड से नवाजा गया, वी क्लब गौरव के सभी सदस्यों ने सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई