शाहजहांपुर। हाईवे के शाहजहांपुर बॉर्डर पर आठ माह से आंदोलनरत किसान कृषि बिलों को लेकर लगातार भाजपा एवं केन्द्र सरकार का विरोध कर रहा है। पूर्व मे राज्य की मुख्यमंत्री रही वसुन्धरा राजे सहित गत माह राजस्थान सरकार मे सैनिक कल्याण बोर्ड मंत्री रहे प्रेमसिहं बाजौर पर हमले की घटना के बाद शनिवार को किसानों ने दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश विधुडी का जमकर विरोध किया। बताता जा रहा है की विधुडी अपनी कार से शाम करीब आठ बजे दिल्ली से जयपुर जा रहे थे, इसी दौरान पूर्व विधायक पवन दुग्गल के नेतृत्व मे युवा बोर्डर पर जमा हो गये एवं विधुडी की कार के सामने खडे होकर देश के गद्दारों गो बैक, भाजपा गो बैंक, विधुडी गो बैंक के नारे लगा प्रदर्शन करने लगे।
मौके की नजाकत को देखते हुऐ विधुडी वापस दिल्ली की तरफ लौट गये। सयुक्त किसान मोर्चे के तत्वावधान मे चल रहे आंदोलन के घटक भाकियु के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, किसान युनियन के प्रदेशाध्यक्ष बलबीर छिल्लर, पूर्व विधायक अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक पेमाराम, जीकेएस के सरदार रणजीत सिंह ने बताया की भाजपा एवं केन्द्र सरकार ने अगर किसान आंदोलन को गंभीरता से नहीं लिया तो अब हर मोर्चे पर भाजपा नेता का इसी तरह विरोध होगा। इधर थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया की किसानों ने जिस कार का विरोध किया उसपर भाजपा का झण्डा एवं एमपी का स्टीकर लगा हुआ था। लेकिन ये कन्फर्म नहीं है की ये सांसद रमेश विधुडी ही थे जबकी किसान नेताओं ने कहां की उन्होंने जिन्हे वापस लौटाया है वो भाजपा सांसद रमेश विधुडी ही थे।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।