पावटा- (सजंय झाँकल )राजस्थान से राज्यसभा के सांसद और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को पावटा कस्बे मे पहुँची ! कस्बे के पैट्रोल पम्प के पास पूर्व विधायक डाॅ. फूल चन्द भिण्डा के नेतृत्व में तथा एसजीएन हास्पिटल मे शिक्षाविद जीएल यादव डा जयराम यादव स्टेज पर स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री के स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया !
केन्द्रीय मंत्री यादव की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को सायम् करीब 5.00 बजे पावटा पहुॅची लेकिन समय न होने की वजह से एक जगह तो केन्द्रीय मंत्री ने गाडी से लोगो का अभिवादन किया और आगे रवाना हो गये दुसरी जगह मंत्री मंच पर पहुॅचे और स्वागत के बाद बिना सभा को संबोधित किये जयपुर की और निकल गये!
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि समय की कमी को देखते हुए मंत्री यहाँ नही रुक पाये उनका आगे भी कई जगह कार्यक्रम तय है! केन्द्रीय मंत्री रात्रि को जयपुर में विश्राम करेगे और फिर कल सवेरे यह यात्रा आगे की और प्रस्थान करेगी! पावटा के बाद यात्रा का ढाणी गैसकान मे पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़ के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया!
इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री व जपुर ग्रामीण सासंद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया,अलवर सासंद बालक नाथ,कोटपूतली विधानसभा प्रभारी मुकेश गोयल, जिला संगठन प्रभारी सतवीर यादव, पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगन चौधरी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कैलाश ताखर,नरपत सिंह शेखावत, नीरज सैन, ललित गोयल,मदन यादव,निवर्तमान सरपंच पावटा निर्मल पंसारी गिराज बोहरा बद्री प्रसाद चौहान ।सहित भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे!
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना