बहरोड़ (केडीसी) कस्बे के पुराना बस स्टैंड स्थित भवानी मार्केट मे शुक्रवार को पत्रकार कार्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्वाइन्ट कमिश्नर इनकम टैक्स राजकुमार यादव , एम के वर्मा सीनियर कमांडेंट 12 वीं आरक्षित वाहिनी सीआईएसएफ बहरोड़ थे।
विशिष्ट अतिथि अशोक विश्नोई आईआरएस अधिकारी, मुदित गौड़ एएनआई ब्यूरो चीफ अलवर, अश्वनी यादव फर्स्ट इंडिया ब्यूरो चीफ अलवर,समाजसेवी केजी कौशिक एवं अनिल यादव समाजसेवी थे।
अतिथियों ने फीता काटकर पत्रकार कार्यालय का उद्घाटन किया। मंच संचालन धीरेन्द्र गुप्ता धीर ने किया।
उद्धघाटन से पहले पंडित रघुनंदन देवयज्ञ द्वारा पूजा अर्चना की गई ।सभी अतिथियों ने पत्रकार कार्यालय खुलने पर खुशी जाहिर कि और कहा कि ये एक अच्छा व सराहनीय कार्य है सब एक साथ रहेंगे तो आमजन को इसका लाभ मिलेगा।
सभी ने पत्रकार कार्यालय टीम को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर पत्रकार सुभाष यादव, मयंक जोशिला, सुनील जालिन्द्रा, सन्दीप जोशी, प्रवीण यादव, दीक्षित कुमार,अभिषेक शर्मा, होशियार यादव,कुलदीप सैनी,सुरेंद्र फौजी,रिप्लेस यादव,प्रदीप यादव,मुकेश शर्मा,आशिष गोयल,महिपाल, मोनू शर्मा,हंसराज,योगेश शर्मा,मंयक भारद्वाज,
संजय हिंदुस्तानी,राजकुमार यादव,अनूप कौशिक भिवाड़ी,जितेंद्र नरुका,महेश जांगिड, मुकेश यादव समाजसेवी, देवेंद्र यादव पूर्व पार्षद,बाबूलाल यादव,डॉ पीयूष गोस्वामी, डॉ सविता गोस्वामी, डॉ अर्चना श्रृंगी,अनुपमा शर्मा,ललिता यादव,
छत्रपाल गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मंडल,अनिल गुप्ता पार्षद, दीनदयाल खंडेलवाल, राजेन्द्र यादव,सुमित यादव,मनोज शर्मा,महेंद्र शर्मा, जयदयाल पहलवान, बलवान यादव,भीम यादव,आदर्श शर्मा, जितेंद्र, विपिन यादव, पवन यादव सहित सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।