बहरोड़ (केडीसी) बहरोड़ क्षेत्र में बुधवार को दूसरे दिन भी दोपहर बाद हुई अच्छी बारिश से मौसम सुहावना बन गया और उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई। वहीं अच्छी बारिस से शहर के नाले सड़कों पर आ गये। जिससे सड़कों ने कुछ देर तक तालाब का रूप धारण कर लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन बुधवार को सुबह से ही लोगों को उमस भरी गर्मी ने परेशान कर दिया। फिर दोपहर बाद क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के बाद बहरोड़ कस्बे में पानी ही पानी दिखाई देने लग गया।
कस्बे के नाले उफनकर सड़कों पर आ गये जिससे सड़कों ने भी तालाब का रूप धारण कर लिया। उफान मारता हुआ पानी घरों व सरकारी बिल्डिंगों में घुस गया। बहरोड़ के पुराने कोर्ट में भी बरसाती पानी अन्दर तक चला गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी खेत बरसाती पानी से लबालब हो गये। जिससे खत्म होती फसलों को जीवन दान मिल गया और अगली फसल के लिए बहा-जोत कर तैयार किये गये खाली रखे गये खेतों को पानी मिल गया। जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए नजर आये।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।