बहरोड (केडीसी) बहरोड़ को हरियाणा सीमा कुण्ड सहित लगभग दो दर्जन गांवों को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे 111 पर लम्बे-चौड़े और गहरे गड्ढे वाहन चालकों और सवारों को पिछले तीन साल से जख्म दे रहे हैं। रही सही कसर बारिश के दिनों में पूरी हो जाती है। जिससे उन गड्डों में पानी भर जाता है और राहगीरों एवं वाहन चालकों का चलना मुश्किल हो जाता है। लोगों का कहना है कि स्टेट हाइवे 111 पर लगभग दो से ढाई फुट तक के गहरे गड्ढों में भरा पानी आवाजाही के दौरान हादसों को न्यौता दे रहे है।
लेकिन इस स्टेट हाईवे 111 और इससे गुजरने वाले लोगों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। इस मार्ग से गुजरने पर प्रति लीटर पांच किलोमीटर चलने वाली बसें अब चार से साढ़े चार किलोमीटर प्रति लीटर ही चल पा रही हैं। टूटी सड़कों से बसों के डीजल औसत समेत टायर व कबानी आदि पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा हैं। लगभग 46 किलोमीटर का इस स्टेट हाईवे का सफर वाहन चालकों व यात्रियों का दर्द बढ़ा रहा हैं। इस स्टेट हाईवे 111 पर इतने गहरे गड्ढे हो गए हैं कि हिचकोले से कमर दर्द सहित हड्डियों की कई बीमारियां दे रहे हैं। बरसात के समय में खड्डों में पानी भरने व कीचड़ होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पिछले तीन वर्षों से क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों और सरकार की अनदेखी के कारण इस स्टेट हाईवे की दशा ऐसे ही बनी हुई है। पता नहीं अब और कितने वर्षो तक इससे स्टेट हाईवे से जुड़े लोगों को ये दंश झेलना पड़ेगा।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।