बहरोड (केडीसी) आज इनरव्हील क्लब बहरोड़ द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय बहरोड़ में प्लास्टिक बैग फ्री मिशन के तहत कपड़े की थैली का विमोचन किया गया एवं विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत स्तनपान को प्रोत्साहित करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में लगाए जाने वाले पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर अरुण शर्मा के कर कमलों द्वारा यह शुभ कार्य किया गया। उन्होंने क्लब द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की सराहना की। सह आचार्य डॉ बीएल जाट द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। क्लब अध्यक्ष अर्चना श्रृंगी ने बताया की हमने 15 वृक्षों का वृक्षारोपण भी महाविद्यालय परिसर में किया है जिसमें अशोक और पीपल के वृक्ष शामिल हैं।
क्लब संस्थापक एवं संरक्षक अनुपमा शर्मा ने बताया की इन कपड़े की थैलियों को उपयोग में लाने के लिए आमजन को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग बंद किया जा सके। क्लब कोषाध्यक्ष संगीता शर्मा, क्लब वरिष्ठ सदस्य बबीता शर्मा, क्लब सदस्य इंजीनियर शालिनी यादव, रमेश चंद्र सोनी ए ए ओ, चंद यादव और नितिन यादव आदि उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।