कोटपूतली ( बिल्लूराम सैनी) राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कोरोना लॉकडाउन गाईडलाईन में ढ़ील देते हुए मंगलवार से लागु किये गये त्रिस्तरीय जन अनुशासन मॉडीफाईड लॉकडाउन की पालना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को स्थानीय व्यापारियों की बैठक ली गई। बैठक में प्रशासन ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कस्बे के बाजार प्रात: 6 से 11 बजे तक खोले जाने पर सहमति दी। साथ ही वीकेंड कफ्र्यू समेत अन्य गाईडलाईन की अक्षरश: पालना का निर्णय भी लिया गया। बैठक में एडीएम जगदीश आर्य, एसडीएम सुनीता मीणा, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, पालिका ईओ फतेह सिंह मीणा, बीडीओ शशीबाला समेत अन्य मौजुद रहें।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।