झालावाड़ (केडीसी) बारां के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली आज अपने दौरे पर झालावाड़ पहुंचे और कोविड प्रबंधन व वैक्सीनेशन कार्यों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर मंत्री टीकाराम जूली ने विभागीय अधिकारियों को जमकर लताड़ भी लगाई। श्रम एवं सहकारिता एवं झालावाड़ के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली आज सड़क मार्ग द्वारा झालावाड़ पहुंचे और मिनी सचिवालय सभागार में जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा व एसपी किरण कंग की मौजूदगी में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और कोविड-19 को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंत्री टीकाराम जूली ने सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता भी की और पत्रकारों से चर्चा करते हुए 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की वैक्सीनेशन में केंद्र सरकार की नाकामियों पर जमकर हमला बोला। मंत्री जुली ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए वेक्सीन खरीद की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार को सौंप दी है
बाद में ज़ी मीडिया से खास बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि झालावाड़ जिला प्रशासन द्वारा बेहतर प्रबंधन व्यवस्था व संसाधन के साथ कोरोना महामारी की दूसरी लहर का मुकाबला किया गया और अब जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ भी नीचे आ गया है नए संक्रमित रोगियों की संख्या में भी काफी कमी आई है। ऐसे में अब जिला प्रशासन को प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से आमजन को लाभ पहुंचाने की कवायद तेज करने के निर्देश दिए हैं जिससे आम जनजीवन पुनः पटरी पर लौट पाए।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद