मुम्बई (केडीसी) अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाने वाली ऐक्ट्रेस पूनम पांडे ने हाल ही में पॉर्न फिल्म मामले में शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर चुप्पी तोड़ी है। पूनम पांडे ने पहले ही राज कुंद्रा और उनके साथियों के खिलाफ क्रिमिनिल केस को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिन्होंने एक ऐप को लेकर उनसे सम्पर्क किया था। पूनम का आरोप है की मुझे धमकी देते हुए जबरन एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने को कहा गया था जिसपर लिखा गया था कि जैसा जब कहेंगे जैसा कहेंगे मुझे उसके हिसाब से शूट करना करना होगा या पोज़ देना होगा, वर्ना वो मेरी पर्सनल चीजें लीक कर देंगे। उन्होंने अपनी बातें आगे रखते हुए बताया, ‘जब मैं इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने के मूड में नहीं थी और इस कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ने को फैसला लिया तो उन्होंने मेरा पर्सनल मोबाइल नंबर एक मेसेज के साथ लीक कर दिया। इस मेसेज में लिखा था- मुझे फोन करिए, मैं आपके लिए कपड़े उतारूंगी।
मुझे अब भी याद है, उसके बाद मुझे दुनिया भर से हजारों की संख्या में कॉल आ रहे थे, किसी भी वक्त लोग फोन करते और मेरे से खुलकर सर्विस की डिमांड करते। लोगों ने मुझे पॉर्न तस्वीरें और वीडियोज़ भेजने शुरू कर दिए। मैंने डर से अपना घर तक छोड़ दिया था कि कहीं मेरे साथ कुछ गलत न हो जाए। मैं काफी डरकर रहने लगी थी। पूनम पांडे ने यह भी कहा मेरे वकील के आगाह करने के बावजूद मैं यह बयान दे रही हूं की यदि राज कुंद्रा मेरे साथ ऐसा घिनौना अपराध कर सकते हैं जहां कि मैं एक जानी मानी पर्सनैलिटी हूं तो जरा सोचिए कि बाकी लोगों के लिए कितना मुश्किल भरा रहा होगा। हम कहां और कैसे ये सब रोक सकते हैं? इसे जज करना बेहद मुश्किल है। इसलिए मैं सभी लोगों से खासकर सभी लड़कियों से रिक्वेस्ट करती हूं कि यदि उनके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो वे खुलकर सामने आएं और अपनी बात रखें।
अन्य खबरे
भीलवाडा के राजू कसारा ने देश मे लंबी दाढी प्रतियोगिता मे पाया दूसरा स्थान
कुन्द्रा की हॉट शॉट्स का सगारिका ने खोला राज। बिग बॉस की अनेकों मॉडल भी थी सम्पर्क मे।
बडे पर्दे पर फिर नजर आयेगा ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा। मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन मे आयेगी नज