सीकर (केडीसी) केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ पैट्रोल, डीजल और बढ़ती महंगाई के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से जन जागृति व आंदोलन की रणनीति बनाई गई है। पार्टी की सीकर इकाई ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में आंदोलन की शुरुआत की है। माकपा के राजस्थान राज्य कमेटी के सचिव कॉमरेड अमराराम ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि सोमवार से संपूर्ण जिले में जनजागृति अभियान की शुरुआत की जाएगी।
जिले के गांव गांव ढाणी ढाणी में जाकर लोगों से जनसंपर्क कर बढ़ती महंगाई के खिलाफ जागरूक करते हुए आंदोलन को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से विरोध सप्ताह के दौरान जिले के सभी उपखंडों और जिला मुख्यालय पर अधिकारियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे। अमराराम ने कहा कि वर्तमान में पूरे देश में जिस तरह से पेट्रोल,डीजल, रसोई गैस व खाने के तेल और दालों के भावों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसकी वजह से देश की आम जनता की कमर टूट रही है।
देश में बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है और वही राजस्थान में पेट्रोल की कीमत से ज्यादा टैक्स आम जनता को देना पड़ रहा है। राजस्थान में डीजल का मूल्य भी अब पेट्रोल के मूल्य के बराबर हो चुका है। जिसके विरोध में सोमवार से 7 दिन तक जनजागृति अभियान चलाते हुए किसान आंदोलन के साथ-साथ इस बढ़ती महंगाई के विरोध में आंदोलन को मजबूत करने के लिए गांव गांव एवं ढाणी ढाणी में जनसंपर्क किया जाएगा और सभी उपखंड अधिकारियों व जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। वर्तमान में कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी की सरकारे आम जनता को लूटने का काम कर रही है। पेट्रोल डीजल पर राजस्थान में पड़ोसी 6 राज्य की तुलना में वेट सबसे अधिक वसूल जा रहा है।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।