कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) पूर्व संसदीय सचिव राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप कसाना के जन्मदिन पर मंगलवार को विभिन्न सेवा कार्यो का आयोजन हुआ। ग्राम कालुहेड़ा स्थित श्री देवनारायण गौशाला में गौ सवामणी व वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान सरपंच देवेन्द्र रावत, जयसिंहपुरा सरपंच देवकरण मान, अमीचंद शर्मा, सुरेश पहलवान, मुखराम मास्टर, नवीन मुनीम, सवाई पंच, रामरतन पटेल, गुल्लाराम खटाना, विक्रम शर्मा, डी.के. तिवाड़ी समेत अन्य मौजुद रहें।
इसी प्रकार शरण मार्केट में श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा श्याम बाबा का चित्र भेंटकर कसाना को जन्मदिन की बधाई दी गई। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष श्याम लाल बंसल, ख्यालीराम, हीरालाल सैनी, उमेश जिन्दल, जगदीश तिलकधारी, कैलाश सैनी, मनोज गुप्ता आदि मौजुद थे। पूर्व चैयरमैन एड. महेन्द्र सैनी द्वारा भी पूर्व संसदीय सचिव कसाना का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान पूर्व पार्षद रतन भैया, लालाराम प्रधान, पूर्व पार्षद बलेश सैनी, सोहन लाल, गुलझारी लाल, पूर्व पार्षद दीपक सैनी समेत अन्य मौजुद थे। कस्बे के श्री जी प्लाजा में भी बडी संख्या में व्यापारियों ने कसाना का स्वागत किया। लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष कमल गुप्ता, अशोक गुप्ता, घनश्याम अथोनिया, डॉ. अरविन्द मित्तल के द्वारा भी केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी गई।
वहीं शरण मार्केट में पूर्व उपसरपंच कृष्ण कसाना, राजेश रावत, राजाराम, देशराज सरपंच, रोहिताश आदि ने जन्मदिवस पर शुभकामनायें प्रेषित की। इसी प्रकार बड़ी संख्या में आरएलपी कार्यकर्ताओं ने कसाना को जन्मदिवस की बधाई दी। आरएलपी विधानसभा अध्यक्ष देशराज पायला ने माल्र्यापण कर व केक कटवाकर शुभकामनायें प्रेषित की। वहीं पूर्व पार्षद मनोज पायला ने भी पुष्पगुच्छ भेंट किया।
इस दौरान विधानसभा प्रभारी समीर जोशी, मीडिया प्रभारी अनिल भरगड़, राजन शर्मा, सतीश सैनी, राहुल वर्मा आदि मौजुद थे। ग्राम राहेड़ा में भी अभिषेक रावत के नेतृत्व में केक काटकर कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की शुभकामनायें दी।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।