शाहजहांपुर 7 जून – पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह एवं राज्य के श्रम मंत्री टीकाराम जूली दोपहर करीब एक बजे शाहजहांपुर सीएचसी पहुंचे एवं सीएचसी के निरिक्षण के साथ किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष बलबीर छिल्लर द्वारा सीएचसी को दिये गये जरुरी उपकरणों को ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.गजराज एवं डॉ.महेन्द्र चौधरी को प्रदान करने के साथ सीएचसी मे बनाये गये चाईल्ड वार्ड का भी उदघाटन किया।
सीएचसी शाहजहांपुर के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह एवं राज्य के श्रम मंत्री जूली शाहजहांपुर बोर्डर पर विगत 6 महिने से चल रहे किसान आंदोलन स्थल पहुंचे। जहां सयुक्त किसान मोर्चे के तत्वावधान मे जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष बलबीर छिल्लर, पूर्व विधायक अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक पवन दुग्गल, सरदार तारासिंह सिद्धु, शाहजहांपुर सरपंच प्रतिनिधि ऋषि यादव द्वारा स्वागत किया गया।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह एवं श्रम मंत्री जूली ने किसान आंदोलन मे शहीद हुऐ किसानों की यांद मे शाहजहांपुर बोर्डर पर बनाये गये किसान शहीद स्मारक पर जाकर श्रद्धांजली अर्पित की वही लगातार आपदा के चलते बार बार उजडते किसानों के पण्डालों एवं भोजन व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान पीसीसी सचिव ललित यादव, ब्लॉक अध्यक्ष हाकिम सिंह, अलवर कुश्ती संघ अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान, मीणा समाज नेता हवासिहं मीणा, एडवोकेट बस्तीराम यादव, सयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नाहरसिहं चौहान, पीसीसी सदस्य कविता यादव सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद