शाहजहांपुर 6 जून – पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह एवं राज्य के श्रम मंत्री टीकाराम जूली सोमवार को क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह एवं श्रम मंत्री जूली प्रातः साढे नौ बजे ततारपुर सीएचसी, साढे दस बजे मुण्डावर सीएचसी, सवा ग्यारह बजे शाहजहांपुर सीएचसी एवं करीब एक बजे नीमराना सीएचसी पहुंच वहां किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष बलबीर छिल्लर द्वारा सीएचसी को भेंट किये जाने वाले जरुरी उपकरण प्रदान करेंगे एवं सीएचसी की व्यवस्थाओं का निरिक्षण करेंगे।
किसान यूनियन प्रदेशाध्यक्ष बलबीर छिल्लर ने बताया की उनके द्वारा प्रत्येक सीएचसी को पांच बैंड , पांच गद्दे,पांच बैंड सीट एवं दो रेगुलेटर ऑक्सीजन मास्क प्रदान किये जायेंगे । पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह एवं राज्य के श्रम मंत्री जूली शाहजहांपुर सीएचसी के निरिक्षण के बाद सवा बारह बजे शाहजहांपुर बोर्डर पहुंचेंगे एवं वहां 6 माह से आंदोलनरत किसानों से मिल उनकी कुशल क्षेम पूंछेंगे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद