कोटपूतली। निकटवर्ती पनियाला थाना क्षेत्र में एक पुलिस एएसआई द्वारा अधिवक्ता के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा को पत्र लिखकर पनियाला थाने के पुलिस एएसआई रामनिवास के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की माँग की है। पत्र में लिखा है कि अधिवक्ता जयराम 2 जुन को प्रात: अपनी स्वयं की गाड़ी से कोटपूतली न्यायालय में आ रहे थे। तभी गोनेड़ा चैक पोस्ट पर सुबह करीब 8.15 बजे एएसआई रामनिवास द्वारा अधिवक्ता की गाड़ी को रोका गया। जिस पर अधिवक्ता जयराम ने अपना पहचान पत्र दिखाकर कहा कि वे न्यायालय में जा रहे है। बावजुद इसके एएसआई ने अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बदसलूकी की। यही नहीं गाड़ी के कागजात दिखाने के बावजुद भी उसे जप्त कर लिया। साथ ही कहा कि पैदल न्यायालय जाओ, तुम्हारे जैसे वकील बहुत आते है। उक्त घटना से क्षेत्र के वकीलों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पत्र में लिखा है कि अगर मामले में लिपा पोती कर सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो मजबुरन वकील समुदाय को कोरोना महामारी में आन्दोलन करने पर मजबुर होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। पुलिस एएसआई द्वारा गाड़ी जप्त करने पर मजबुरन उसे न्यायालय से छुड़वाना पड़ा।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।