बिहार (राजा बाबु) बांका कटुरिया थाना क्षेत्र के कठोन पंचायत के खाड़ी परलल मटिया टोला में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद ,का झगड़ा देखते ही देखते इतना बढ़ गया की एक पक्ष ने उग्र होकर कुल्हाड़ी से हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रंजीत कुमार राय एवं 55 वर्षीय टूना उर्फ विनोद राय के रूप में की गई है।बता दे की मृतकों में रंजीत डेढ़ साल पूर्व पवन राय हत्याकांड में शामिल था जो दो माह पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आया था और अपने ससुराल मच बढ़िया गांव में रह रहा था। जानकारी के अनुसार रंजीत और टूना दोनों बाइक पर सवार होकर मंगलवार को होने वाले गवाली पूजा का निमंत्रण देने अपने घर खाड़ी पर लाल मठिया गांव गए थे। निमंत्रण देकर लौटने के दौरान झाड़ी में पूर्व से घात लगाए हमलावरों ने मौका पाकर कुल्हाड़ी से दोनों पर हमला बोल दिया। जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही ही गई ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।