मुण्डावर ( शिवराज) पीसीसी सचिव ललित यादव ने मुण्डावर सीएचसी पर पहुंच कर कोरोंना के प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर मिसाल क़ायम की है।
टीम ललित यादव एवं उनके सहयोगीयों द्वारा आज सीएचसी पर 5 बैड, 5 गद्दे, 5 स्ट्रेचर,1 व्हील चेयर, 10 ऑक्सीमीटर, 5 बैड शीट, 2बीपी मशिन,50 ऑक्सीजन मॉस्क, 5 नेबोलाईजर मशीन,50 ऑक्सीजन नेबोलाईजर मॉस्क जन समस्या को देखते हुए दान किए।
इस मौके पर मुण्डावर एसडीएम रामसिंह राजावत, तहसीलदार रोहिताश्व पारिक, सीआई लक्ष्मीकांत शर्मा, मुण्डावर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम पटेल, मुण्डावर सरपंच सोनू भारद्वाज, रामसिंह कंमाडो, डॉ सविन्द्र, डॉ सुरेन्द्र यादव , हवासिंह वकील, संतराम जांगल, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।
वहीं ललित यादव ने आज राजीव गाँधी जी की पुण्यतिथि पर उनको याद करके एक सच्चे हितैषी की भावना से हमेशा लोगों की सेवा करने का सन्देश दिया ।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित