नीमराना (केडीसी टीम) नीमराना सीएचसी पर डॉक्टर की डिमांड पर मोनिटर प्लस ओक्षिमिट्टर 70 हजार किमत का थर्मलगन बीपी मशीन सनीटाज़र भेंट किया आगे भी किसी भि पारकर की समस्या आने पर काम करने की का आश्वासन दिया ।
पीसीसी सचिब ललित यादव ने कोरोंना काल में पीड़ित के लिए सबसे ज़रूरी उपकरण पल्स मोनिटर दान दिया।
जिससे आईसीयू वार्ड में मरीज़ को उचित जाँच करके इलाज मिल सके सीएचसी प्रभारी डॉक्टर के.पी सिंग को सौपी।
इस मोके पर: डॉक्टर संदीप, डॉक्टर ग्यारसी लाल यादव सभी सरपंचो को थर्मलगन ओर सेनीटाज़र भी दिया नीमरना सरपंच संग के अध्यक्ष उमाशंकर यादव परतापसिंगपूरा सरपंच हरीसिंग सेनी घीलोठ सरपंच परमानंद यादव ज़ोनायचा कला सरपंच विजय सिंग कोलिला सरपंच कृष्ण यादव मानका सरपंच गोविंद वाल्मीकि , यूथ कोंग्रेस अध्यक्ष हरीओम् यादव यूथ कोंग्रेस उपाअध्यक्ष रजिंदर तक्षक विनोद शर्मा आदि लोग उपस्थित थे
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।