सवाईमाधोपुर (केडीसी) जिले में विगत दिनों दिल्ली मुम्बई रेलवे लाइन स्थित नारायणपुर टटवाड़ा फाटक के पास पिकअप मे सवार व्यापारी एवं ड्राईवर के साथ पिस्टल की नोक पर हुई लूट का सदर थाना गंगापुर सिटी पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने लूट के मुख्य आरोपी दिलखुश मीणा निवासी जीरोता व धारा सिह उर्फ जितेन्द्र योगी निवासी जीरोता को जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 26 मई 2021 को राहुल अग्रवाल निवासी गंगापुर सीटी अपने ड्राईवर के साथ सामान की सप्लाई कर नकदी लेकर नारोली डांग से गंगापुर सीटी आ रहा था।
इसी दौरान नारायणपुर टटवाडा रेलवे फाटक के पास एक मोटर साईकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने अपनी मोटर साईकिल पिकअप के आगे लगा दी और ड्राईवर को पकड़कर नीचे उतार लिया। एक आरोपी ने व्यापारी राहुल अग्रवाल के कनपटी पर पिस्टल लगाकर गाड़ी में रखे बैग को उठा लिया जिसमे 1 लाख 15 हजार रुपये नगद थे और बैग लेकर फरार हो गए । पीड़ित व्यापारी द्वारा घटना को लेकर गंगापुरसिटी सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ पिस्टल की नोंक पर लूट का मामला दर्ज करवाया ।
जिस पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु की लूट के मुख्य आरोपी दिलखुश व धारा सिंह को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया और लूट की घटना का खुलासा कर दिया । आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लूट की वारदात के बाद सभी अपराधियों ने सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, भाकरोटा एवं चाकसू में शराब पार्टी की एवं 6 जून को दोस्त के जन्मदिन की पार्टी का आयोजन रखा। जहां से पुलिस की टीम द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
आरोपियों से सवाईमाधोपुर एवं अन्य जिलों में पिस्टल की नोक पर हुई अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है । पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलने की संभावना है। आरोपी दिलखुश मीना थाना मलारना डूंगर में बलात्कार के मामले में न्यायालय से फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा फरार चल रहे एक अन्य आरोपी अखलेश निवासी शेखपुर की तलाश की जा रही है । पुलिस का कहना है कि फरार चल रहे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।