पावटा (संजय झांकल) प्रागपुरा थानान्तर्गत निकटवर्ती कस्बे पावटा में विगत 13 अगस्त की देर शाम एक स्टील व्यापारी की दुकान पर लूट के ईरादे से की गई जानलेवा हमले की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। उल्लेखनीय है कि पावटा में व्यापारी मंगल चंद उर्फ पिन्टु पंसारी व उनके भतीजे राज अग्रवाल की पंसारी स्टील के नाम से दुकान है। जिस पर 13 अगस्त की शाम को 3 बदमाशों ने बंदुक की नोंक पर लूट के प्रयास की नीयत से जानलेवा हमला किया था।
घटनाक्रम का खुलासा करते हुए पुलिस ने हमलावर लूटेरे को गिरफ्तार करते हुए वारदात में शामिल एक अन्य बाल अपचारी को निरूद्ध भी किया है। इस सम्बंध में प्रैस वार्ता करते हुए एएसपी रामकुमार कस्वां ने बताया कि हथियार की नोंक पर लूट की वारदात के प्रयास व जानलेवा हमले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर एएसपी कोटपूतली रामकुमार कस्वां व डीएसपी दिनेश कुमार यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल व घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज की बारिकी से जांच करते हुए घटना के मुख्य अभियुक्त विजय कुमार (20) पुत्र हरदान मीणा निवासी ग्राम बसई-भालोजी थाना कोटपूतली को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को भी निरूद्ध किया।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से देशी पिस्टल भी बरामद की है। शेष मुल्जिमों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। वहीं जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा ने पुलिस टीम के सदस्यों को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा भी की है।
नशे के लिए रूपयों की थी जरूरत तो बनाई लूट की योजना….
पुलिस की प्रारम्भिक पुछताछ में मुख्य आरोपी विजय कुमार ने बताया कि वह कई तरह के नशे का आदि है। जिसके चलते उस पर कर्ज हो गया था। नशा करने के लिए उसे और भी रूपयों की जरूरत थी। विजय को घरवाले रूपये नहीं देते थे। आर्थिक तंगी से परेशान होकर ही उसने इस वारदात को अन्जाम दिया। वारदात के तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार करने के भी प्रयास किये जा रहे है। साथ ही वारदात के अन्य पहलुओं की जांच के साथ-साथ पुलिस इस बात का पता लगाने के प्रयास भी कर रही है कि वह इस लूट को अन्जाम देने के लिए हथियार कहाँ से लेकर आया।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना