एटा ( दीपक कौशिक ) जनपद क्षेत्र मे गत दिनों एक पत्रकार मनोज साहू के साथ महिलाओं के व्यस्ततम मार्केट बाबूगंज में कुछ दबंग दुकानदारों द्वारा मारपीट कर दी गई थी।
उसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था और आरोपियों के खिलाफ तहरीर भी दी गई थी।
जिस के संबंध में आज सभी पत्रकार बंधुओं ने एकत्रित होकर एडीएम विवेक मिश्रा को ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की है कि नगर के व्यस्ततम महिला मार्केट बाबूगंज में चौकी का निर्माण किया जाए, जिससे के अराजक तत्व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ न कर सके और दुकानों के आगे जो अतिक्रमण है उसे हटवाया जाए।
वही पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले जो भी आरोपी है उन तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।