नीमराना ( मयंक जोशी ) कस्बे मे नारनौल हरियाणा को जोड़ने वाली सड़क की हालत बड़ी दयनीय है। सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव ने बताया कि 20 वर्ष पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था। लेकिन आज इस सड़क की देख रेख सार्वजनिक निर्माण विभाग के कर्मचारी भी इस रोड़ पर आते जाते रहते हैं लेकिन उन्होंने भी गौर नहीं किया।
यहां पर पैदल चलने वालों की हालत खराब हो जाती है सड़क मार्ग की बुरी हालत होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है इस रोड पर ज्यादातर ओवरलोडिंग वाहन चलने की वजह से बड़े बुजुर्ग भी आने जाने में बड़ी परेशानी होती है जगह-जगह सड़क टूटी पड़ी हुई हैं। गहरे खड्डे हो रहे हैं। आमजन बहुत परेशान हैं यह सड़क माजरी को एनएच48 को भी जोड़ती है।
इसके आवागमन आयात-निर्यात होता है। स्थानीय विधायक माननीय बहरोड़ विधायक बलजीत यादव व मुंडावर विधायक मंजीत चौधरी भी इस सड़क की दुर्दशा पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। गौरतलब है कि यह सड़क दोनों ही विधानसभा क्षेत्र के अंदर आती हैं सड़क से राहगीरों को काफी परेशानी आती है। यह सड़क दौलतसिंहपुरा, रोडवाल, विजयसिंहपुरा, गंडाला, भीमसिंहपुरा गांवौ को जोड़ती है। यह सड़क उपखंड कार्यालय व तहसील कार्यालय होने पर नीमराना में सरकारी बस का चलन अभी तक नहीं हुआ। गौरतलब है कि काफी वर्षों से नारनोल, शाहजहांपुर, माजरी व कई गांव को जोड़ने वाली सड़क आज भी लोग आने जाने में परेशान रहते हैं।
ग्रामीणों को अपने ही साधन से जाना पड़ता है व पैदल आने-जाने वाले ग्रामीणों को भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वह टेंपो के द्वारा सवारी ओवरलोड जाती है। इससे हादसा होने की संभावना बनी रहती है। सरकारी बस नहीं चलने से आमजन परेशान हैं वही काफी दिनों से मुंडावर के विधायक के द्वारा नीमराना से अलवर के लिए बस के लिए प्रस्तावित हुआ था।
लेकिन कुछ समय बाद उसको भी हटा दिया गया। औद्योगिक क्षेत्र वह जापानी जोन होने के बावजूद भी लोगों को फायदा नहीं मिल रहा व एनसीआर नीमराना में अलवर में शामिल होने के बाद भी रीको औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद भी सरकारी बस का चलन नहीं हो पा रहा है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।