भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी) सुभाषनगर थाना क्षेत्र के आरसी व्यास कॉलोनी स्थित एक निजी चिकित्सालय की डॉक्टर व परिसर में स्थित मेडिकल स्टोर पर एक युवक ने गलत दवाई देकर महिला का गर्भ गिराने का आरोप लगाया है। वहीं डॉक्टर ने सारे आरोप गलत बताते हुए कहा जांच करा लो। जानकारी के अनुसार शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजीव गांधी ऑडिटोरियम के निकट निखिल चिकित्सालय पर अंकुर सोनी नामक युवक ने आरोप लगाया है कि वह अपनी गर्भवती पत्नी सविता सोनी को तकरीबन 2 माह पूर्व दिखाने के लिए डॉक्टर नीतिका जैन से मिला। जिस पर डॉक्टर ने उसका उपचार शुरू किया। वहीं आज अंकुर ने डॉक्टर नितिका पर आरोप लगाते हुए कहां की मेरी पत्नी को आंगनवाड़ी केंद्र दिखाने पर पता चला कि चिकित्सालय परिसर में स्थित मेडिकल संचालक ने 7 अगस्त को गर्भ गिराने की दवाई दे दी। जिस पर आज वह चिकित्सालय पहुंचा तो डॉक्टर ने उसकी फ़ाइल फेंक दी।
वहीं संतुष्ट नहीं होने पर अंकुर ने सुभाष नगर थाने में रिपोर्ट दी। वहीं इस बारे में डॉक्टर नितिका जैन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की युवक 11सौ रुपए बाकी रखा के गया था। इस पर वह आज चिकित्सालय आया व आरोप लगाते हुए कहा की आपके चिकित्सालय परिसर में स्थित मेडिकल स्टोर से मेरी पत्नी को गलत दवाई दी गई है। जिससे गर्भपात हो सकता है, यह कहकर हंगामा करने लगा। वहीं डॉक्टर नीतिका का कहना है की मेरे द्वारा लिखी गई दवाइयों के मेडिकल स्टोर से डुप्लीकेट बिल चेक करने पर पता चला की मेरे द्वारा जो उपचार के लिए दवाइयां लिखी गई है, वहीं मेडिकल स्टोर से उसे दी गई।
इसके अलावा आज जो सोनोग्राफी की गई है, उसमें मां और 2 माह का गर्भ दोनों स्वस्थ हैं, बच्चे की धड़कन 168 बिट्स प्रति मिनिट है। डॉक्टर का कहना है मैंने किसी पर कोई फ़ाइल नहीं फेंकी है। मेरे हॉस्पिटल पर लगाए गए सारे आरोप गलत है, वहीं चिकित्सालय में कैमरे लगे हुए हैं, हर तरीके से जांच करा लो गलत नहीं हूं, मैं सभी जांच कराने के लिए पूरा सहयोग करने को तैयार हूं।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।