बहरोड (केडीसी) समीपवर्ती गांव निंभोर में खेल मैदान की बाउंड्री पर शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। नरेंद्र गुर्जर ने बताया कि अन्तपुरा निवासी इंस्पेक्टर हजारीलाल यादव द्वारा खेल मैदान की बाउंड्री पर दो दर्जन नीम पीपल के छायादार पौधे युवाओं के सहयोग लगाये गये । वृक्षों से ही धरा पर जीवन सुरक्षित है। आज जरूरत है अधिक से अधिक पौधे लगाकर धरती को हरा-भरा बनाए रखने की।
यह विचार इंस्पेक्टर हजारीलाल यादव ने शुक्रवार को निंभोर में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। और उन्होंने कहा हम सब मिलकर जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगायेगे एवं उनकी देखभाल करेंगे ।पौधारोपण कार्यक्रम में देशराज यादव यादव हिरो मोटो कोर्प , हेमलता यादव, शिवानी, सुरेन्द्र, पूर्व सरपंच महावीर, बिल्लू गुर्जर,राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मोनू शर्मा व मनजीत यादव, नवीन, सचिन, सौरव, मोनू,राकेश, अजय, नरेंद्र सहित अनेक युवा मौजूद रहे
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।