सवाई माधोपुर (केडीसी टीम) जिले के चौथ का बरवाड़ा में स्थित चौथ माता सरोवर में पिछले कुछ दिनों से पेंटेड स्टोर्क (माएक्टेरिया ल्यूकोसेफला) नामक पक्षी प्रवास कर रहे हैं। पिछले वर्ष कम बारिश तथा वर्तमान में अत्याधिक गर्मी के चलते चौथ माता सरोवर काफी सूख गया है । जिससे मछलियां तथा अन्य छोटे जीव सिमटकर कम जगह पर रह गए हैं । ऐसे में पेंटेड स्टोर्क पक्षी को पर्याप्त मात्रा में भोजन सुविधा उपलब्ध होने की वजह से यह पक्षी चौथ माता सरोवर में अपना डेरा डाले हुए हैं।
दुर्लभ प्रजाति का यह पक्षी सारस परिवार का एक सदस्य है।यह भारतीय उपमहाद्वीप में हिमालय के दक्षिण में उष्णकटिबंधीय मध्य एशिया के मैदानी इलाकों में पाया जाता है इसके साथ-साथ यह पक्षी दक्षिण पूर्वी एशिया में भी पाया जाता है। ओर वही के ये पक्षी यहाँ आते है । इस पक्षी का नाम पेंटेड स्टोर्क इसके वयस्क होने पर गुलाबी पंख हो जाने के कारण पडा है।यह पक्षी नदियों झीलों के साथ साथ कम गहरे पानी में झुंड बनाकर रहते हैं और शिकार करने के लिए अपनी आधी खुली हुई चोंच को लगातार पानी में डुबोकर इधर-उधर घुमाते रहते हैं और चोंच पर स्पर्श होने पर मछलियों का शिकार करते हैं । यह पक्षी मौसम तथा भोजन की सुविधा के अनुसार एवं प्रजनन की आवश्यकता के अनुसार अपने स्थान बदल लेते हैं । हालांकि गर्मी बढ़ने पर यह पक्षी अपने स्थान में परिवर्तन कर लेते हैं ।
ग्रामीण इलाकों में इन पक्षियों के बारे में अधिक जानकारी नहीं होने के कारण लोग इन को लेकर संजीदा भी नहीं होते हैं और इन्हें सामान्य पक्षी मानकर ही व्यवहार करते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि प्रशासन को इन पक्षियों की देखरेख हेतु विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । वर्तमान में सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा और शिवाड़ क्षेत्र के तालाबो में ये दुर्लभ प्रजाति के बहुतायत में आये हुवे है । सामाजिक वानिकी उपवन संरक्षक का कहना कि पेंटेड स्टोर्क पक्षी के अलावा सवाई माधोपुर में डेलमेटियन पेलिकन तथा यूरेशियन स्पूनबिल जैसे दुर्लभ प्रजाति के पक्षी भी बहुत अधिक संख्या में यहाँ आते हैं
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।