कोटपूतली(बिल्लू राम सैनी)राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में किराना दूध फल सब्जी को छोड़कर दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है। लेकिन जब नगर पालिका प्रशासन छात्रावास के पास बाजारों में निकला तो बाजार में गैर अनुमत दुकान खुली मिली ।
नगरपालिका फतेह सिंह मीणा, सफाई इंस्पेक्टर सौरव एआराई,सुरेश कुमार एएसओ ने बताया कि नगर पालिका अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा के निर्देशानुसार गैर अनुमत दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है
जिसके अंतर्गत आज बनारसी दास फर्म जो सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना कर रहा था और ग्राहकों को अंदर गोदाम मैं करीब 7 लोग जिसमें खरीदारी के लिए महिला खरीदारी करती मिली सामान सप्लाई कर रहा था
जिसको पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त कार्रवाई के द्वारा कार्यवाही करते हुए सील कर दिया गया।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।