सीकर जिले के पाटन इलाके में खदान में नहाने उतरा एक युवक पानी में डूब गया। हरियाणा का अलीपुर निवासी संदीप (24) पुत्र हरिराम यादव दो साथियों संजय व अभिषेक के साथ सोमवार दोपहर को मीणा की नांगल आया था। जहां तीनों एक खदान के पानी में नहाने उतरे। इसी बीच संदीप ने ऊंचाई से पानी में छलांग लगाई। जिसके बाद वह दिखाई ही नहीं दिया।
कुछ देर तलाशने पर भी नहीं मिलने पर दोनों साथी दौड़कर पाटन पुलिस थाना पहुंचे। जहां से पुलिस उनके साथ मौके पर पहुंची। सूचना पर एसडीएम बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव, बबीडीओ रेखा रानी व्यास, पुलिस उप अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी व थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए।
स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बाद में गणेश्वर से भी गोताखोरों की टीम बुलाई गई, लेकिन अभी तक 24 घंटे से भी ज्यादा देर की मशक्कत के बाद भी संदीप का सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार खदान में पहले से भी कई लोग नहा रहे थे।
जिनमें से कुछ लोग ऊंचाई से पानी में छलांग लगाकर नहाने का लुत्फ ले रहे थे। उन्हें देखकर ही संदीप भी ऊंचाई पर चढ़ गया और पानी में छलांग लगा दी। कुछ देर इंतजार के बाद साथियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत गणेश्वर से गोताखोर बुलाकर की गई। टीम ने पांच घंटे संदीप की तलाश की। लेकिन, उन्हें कोई सुराग नहीं मिला। इस पर प्रशासन ने रेवाड़ी से गोताखोर व जयपुर से एसडीआरएफ की टीम से संपर्क किया। शाम एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और 10:30 बजे तक युवक की तलाश की लेकिन कोई सुराग नही मिला।
उसके बाद आज सुबह से वापस टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है लेकिन युवक के डूबने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सुराग नही लगा है।जानलेवा खदान को बनाया स्विमिंग पुल, बेपरवाह विभाग….खदान में करीब 42 फीट पानी भरा हुआ है ये खदान लगभग 150 फीट गहरी है। जिसमें पानी भराव की वजह से ही काम बंद पड़ा है। उसी पानी का लोग स्विमिंग पूल के रूप में उपयोग कर रहे हैं। लेकिन, खनन विभाग बेपरवाह बना हुआ है। हालात ये हैं कि नियमानुसार खदान में चार दीवारी या तारबंदी तक नहीं है। जिसका फायदा उठाते हुए काफी लोग रोजाना खदान में नहाने घुस जाते हैं।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।