कोटपूतली (बिल्लूराम सॆनी) प्रागपुरा थाने से थाना प्रभारी हवासिंह यादव एवम् राकेश देवदा से गौ जीव आश्रय सेवाधाम को सूचना मिली की प्रागपुरा में एक नंदी बाबा के पूरे शरीर पर तेजाब डाला हुआ है
सूचना मिलते ही गौ जीव आश्रय सेवाधाम, कोटपुतली टीम वहा पहुंची, हालत गंभीर होने के कारण तुरन्त टीम द्वारा नंदी बाबा को गोकुल धाम गौ सेवा महातीर्थ भेजा गया।इस दौरान विजय स्वामी,चौथमल यादव,महावीर स्वामी,मोनू,कुलदीप और गौ सेवक टीम कोटपुतली मौजूद रही।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।