भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी) जिले मे अपराधियों के हौसले बुलंद है। बढते अपराध एवं अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है वही बढती अपराधिक घटनाएं पुलिस प्रशासन के बेदम सूचना तंत्र की पोल खोल रहे है। ताजा मामला शुक्रवार सुबह का है। भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कीरो की झोपड़िया में शुक्रवार अल सुबह एक दम्पत्ति की हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कीरो की झोपड़िया में एक दम्पति नारू कीर व उसकी पत्नी कंकु शुक्रवार अल सुबह अपने बाड़े में दूध निकालने गए थे, इस दौरान दम्पति की गला रेत कर हत्या कर दी गई । सूचना मिलते ही हमीरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची व मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की। हमीरगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश भाटी के अनुसार, अलसुबह कीर दम्पति दूध निकालने अपने बाड़े में गए थे, उस दौरान दंपति की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई, सूत्रों के अनुसार दंपति की हत्या कीर के रिश्तेदार देवीलाल नामक व्यक्ति द्वारा करना बताया जा रहा है। हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को सूचना दी। दम्पति की हत्या कर आरोपी खुद चलकर थाने पहुंचा था, पुलिस एफएसएल के आधार पर मामले की जांच कर रही है। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।