शाहजहांपुर 29 मई – हाईवे संख्या 48 के शाहजहांपुर बोर्डर पर 167 दिनों से आंदोलंनरत किसानों ने शनिवार को भयंकर तूफान एवं बारिश का सामना किया। तेज हवा से किसानों के तम्बु उड गये वही पाईपों के टैण्ट भी क्षतिग्रस्त हो गये।
किसानों के पण्डालों मे रखा राशन पानी से खराब हो गया। किसानों ने वाहनों एवं टैक्टर ट्रोली के नीचे जाकर स्वंय को बरसात से बचाया। किसान आंदोलन मे सक्रिय भूमिका निभा रहे जाट नेता राजाराम मील, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष बलबीर छिल्लर ने बताया की पण्डाल उडने से अस्त व्यस्त हुऐ किसानों को समीप के ही एक भवन मे शिफ्ट किया गया है।
गौरतलब है की 167 दिनों मे किसानों ने 11 बार प्राकृतिक आपदा, बरसात, तुफान का सामना किया है। इधर किसान आंदोलन मे ड्यूटी पर तैनात पुलिस बलों का तम्बु भी उड गया। पुलिस जवान भारी बारिश मे ड्यूटी करते रहे। लगातार आपदाओं के चलते किसानों को होने वाली असुविधाओं के बीच अब किसान हाईवे पर ही अस्थायी पक्के निर्माण एवं उनपर टीन सेड डाल आंदोलन को चलाने का मन बना रहे है। गत दिवस शाहजहांपुर बोर्डर पर बारिश एवं तुफान से हुऐ नुकसान का जायजा लेने आये किसान नेता राकेश टिकैत पत्रकारों से वार्ता के दौरान ये साफ तौर पर कह गये थे की बिना कृषि बिल वापसी एवं एमएसपी गारंटी कानून के किसान वापस नहीं लौटेंगे एवं रोज रोज की आपदा से बचाव के लिये हाईवे पर ही पक्के निर्माण करेंगे।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।