शाहजहांपुर l कुतीना के खेत में बने मकान के समीप ट्रांसफॉर्मर पर आकाशीय बिजली गिरने से घर मे रह रहे लोग बाल बाल बचे वही अहाते मे बंधा पशुधन भी हानी होने से बच गया। हादसे मे घर के घरेलु उपकरण जलकर राख हो गये।
विद्युत विभाग की सप्लाई के चालु रहने एवं लगातार बरसात के चलते शनिवार देर शाम को विद्युत ट्रांसफॉर्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई। ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने से किसान राकेश पुत्र सुबेदार कंवरपाल सिंह के मकान के घरेलू उपकरण जल गये वही इन्वेर्टर की बैटरी व मोटर फट गये। मकान के अहाते मे बंधे पशुधन करंट लगने से घायल हो गये। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे कुतीना सरपंच रविंद्र सिंह ने बताया कि हादसे से हलका पटवारी, तहसीलदार, प्रशासन और विद्युत विभाग को अवगत करा दिया है। पीड़ित किसान को हुऐ नुकसान को लेकर मौके पर उपस्थित सरपंच रविंद्र सिंह चौहान, उपसरपंच दीनदयाल शर्मा, राजसिंह चौहान, डॉ.रघुवीर प्रसाद, वार्ड पंच वीरेंद्र सैन, सूबेदार सतपाल सिंह चौहान, हरिओम चौहान, कृष्ण चौहान, विजय सिंह चौहान ने प्रशासन से किसान के नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।