कोटपूतली ( बी.आर.सैनी )कोरोना वायरस महामारी का क्षेत्र में संक्रमण कम होते ही वैक्सीन लगवाये जाने को लेकर मारामारी का माहौल देखने को मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को उपखण्ड क्षेत्र में मात्र तीन स्थानों पर वैक्सीन लगाई गई। इनमें कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय, राजकीय सरदार जनाना अस्पताल में कोविशील्ड जबकि नागाजी की गौर स्थित युपीएचसी में कोवैक्सीन लगाई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड वैक्सीन लगाया जाना शुरू करने के बाद से ही कस्बा स्थित राजकीय सरदार जनाना अस्पताल में वैक्सीन लगवाने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को वैक्सीन लगवाये जाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने के कारण सोशियल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती देखी गई। इसके लिए बाकायदा पुलिस जाप्ते को भी तैनात किया गया था। फिर भी सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हुई। बड़ी संख्या में युवा वैक्सीन लगवाने के लिए धक्का मुक्की करते रहे। इस सम्बंध में प्रवासी मजदूर सेवा संगठन के अध्यक्ष सत्यवीर यादव व उपाध्यक्ष प्रकाश पायला ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को ज्ञापन भेजकर टीकाकरण को सुगम बनाये रखने की मांग की है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में परेशानी आ रही है। बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन खत्म होने की बात कहकर लौटाया जा रहा है। अत: सभी लोगों का क्रम के अनुसार बिना भेदभाव वैक्सीन लगवाये जाने की व्यवस्था की जायें।
सोमवार को 726 लोगों के लगे कोरोना के टीके- कार्यवाहक खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिराम यादव ने बताया कि सोमवार को कोटपूतली के तीन टीकाकारण केन्द्रों राजकीय सरदार जनाना अस्पताल में 333, राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में 201 एवं नागाजी की गौर युपीएचसी पर 192 लोगों के कोरोना के टीके लगाये गये। वहीं कोटपूतली में अब तक कुल 69832 कोरोना के टीके लगाये जा चुके है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित