कोटपूतली ( बिल्लुराम सैनी) राजस्थान राज्य स्काउट एंड गाइड के स्थानीय संघ कोटपूतली द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगो को जागरूक करने हेतु जन जागृति अभियान प्रारभ किया गया है । जनजागृति अभियान की शुरुआत आज ग्रामीण अंचल क्षेत्रो से की गई ।राजस्थान राज्य स्कॉउट एंड गाइड स्थानीय संघर्ष के प्रधान एडवोकेट मनोज चौधरी के मार्गदर्शन मे, सचिव हंसराज यादव के नेतृत्व व रामवीर यादव के संयोजन मे आज जन जागृति अभियान का आगाज कोटपूतली क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसई से जन जागृति रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया । रथ को प्रधान मनोज चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कॉउट एंड गाइड के प्रधान मनोज चौधरी ने सचिव हंसराज यादव, रामवीर यादव समेत दर्जनों लोगो की उपस्थिति मे हरी झंडी दिखाकर जन जागृति रथ को गांवो मे जागरूकता के लिए रवाना किया । जन जागृति रथ द्वारा लाउड स्पीकर से लोगो को जागरूकता के सन्देश दिए गए । तथा पम्पलेट बांट कर लोगो को जागरूकता सन्देश दिए गए । स्काउट व गाइड द्वारा सरकार की गाइड लाइन का अक्षरश पालन करने का सन्देश दिया गया । मास्क पहनने, हाथ धोने, दो गज की दुरी रखने के लिए ग्रामीणों को स्थानीय संघ द्वारा प्रेरित किया गया । इधर स्काउट एंड गाइड के प्रधान मनोज चौधरी ने लाउड स्पीकर पर लोगो को जागरूकता की अपील करते हुए कहाँ की किसी भी कीमत पर कोरोना से ये जंग हम जीतेंगे । उन्होंने ग्रामीणों व युवाओ से सावधानी अपनाने हेतु जोर देते हुए अपील की कि जागरूकता के अभाव मे व जरा सी लापरवाही से कही ये जंग हम हार ना जाये । छोटी सी लापरवाही हमारे लिए संकट पैदा कर सकती है । जब तक कोरोना कि चैन नहीं टूटेगी तब तक खतरा बरकरार रहेगा । देश और हम सब कोरोना के कारण यह कठिन दौर देख रहे है । हमें संयम समझदारी और हौसलो से इस जंग को जीतना है, और हम जीतेंगे भी । चौधरी ने लोगो को लाउड स्पीकर के माध्यम से सन्देश दिया और अपील कि यह शादी समारोह का समय नहीं है, इन्हें फ़िलहाल टालना ही समझदारी है और इसमें ही हम सबकी भलाई है । तथा कोरोना से इस जंग मे बिल्कुल भी ढीलाई नहीं बरतनी है । सचिव हंसराज यादव ने लोगो को जागरूक करते हुए कहाँ कि भीड़ से बचने, मास्क लगाने, हाथ धोने जैसी सावधानियों का पालन करना है । तथा कोरोना के लक्षण दिखे तो तुरंत चिकित्सिय परामर्श लें । अभियान मे शुरुआत से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे रामवीर यादव ने युवा व छात्र वर्ग को जागरूक होने कि सीख के साथ कहा कि आप राष्ट्र का भविष्य है, अपने परिजनों व आसपास के लोगो को समझने का भार भी युवाओं के कंधो पर है हर हाल मे सावधानी बरतनी हैं और गाइडलाइन का पालन करना है । जनजाग्रति रथ द्वारा आज प्रधान मनोज चौधरी कि अगुवाई मे बसई, जाहिदपुरा, नांगड़ीवास, हांसियावास, नांगलपंडितपुरा व सरपंच कृष्ण आर्य कि अगुवाई मे भालोजी समेत कई गांवो मे जागरूकता अभियान को गति दी गई अनेकों जगहों पर ग्रामीणों ने जन जागृति रथ का स्वागत किया तथा स्काउट व गाइड के इस अनुकरणीय प्रयास को सराहा । प्रधान मनोज चौधरी, सचिव हंसराज यादव, रामवीर यादव, भालोजी सरपंच कृष्ण आर्य, ग्राम विकास अधिकारी प्यारेलाल, बीएलओ ओमप्रकाश हासिवाल, स्काउट गाइड टीम के कुलदीप गोठवाल, पंच काशीराम, किशोर कुमार, स्काउट रविंद्र, स्काउट कृष्ण ने सहयोग किया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित