कोटपूतली (बीआर सैनी) पनियाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एयर कंडीशनर चोरी करने के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर मुल्जिम को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी इन्द्राज सिंह ने बताया कि ओमप्रकाष पुत्र भंवरलाल गुर्जर निवासी रायमलिकपुर ने बुधवार को मामला दर्ज कराया कि गत रात्री को मेरे पैट्रोल पम्प पर लगी एयर कंडीशनर मशीन व उसके पुरजे सैट को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
इस पर मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि एएसपी रामकुमार कस्वां के सुपरविजन व डीएसपी दिनेष यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी इन्द्राज सिंह के नेतृत्व में एएसआई रतन सिंह, हैड कांस्टेबल मदनलाल, विक्रम व कमलेष की टीम गठित की गई। टीम द्वारा उक्त मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी घड़सीराम पुत्र हरदान गुर्जर निवासी केशवाना गुर्जर (टोडी) को गिरफ्तार किया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद