बहरोड ग्रामीण ( संदीप भारद्वाज) उपखण्ड क्षेत्र के रिवाली ग्राम में करीब एक दर्जन कुत्तों ने मिलकर नील गाय को नोंच डाला।जिससे नीलगाय जख्मी होकर गिर गई।उसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर नील गाय को कुत्तों से बचाया।व वन विभाग को सूचना देखर कर्मचारियों को बुलाया।उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से टैम्पो में नीलगाय को रखवाकर इलाज के लिए वन विभाग पहुचाया गया।इस दौरान ग्रामीण पंच कृष्ण यादव,कंवर सिंह यादव,नरेंद्र यादव,सोनू यादव,महेश यादव,विनय कुमार,दीपक यादव समेत वन विभाग की टीम मौजूद रही।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा