बहरोड़ (केडीसी) कस्बे के मानपुरा मोहल्ले में सुबह शनिदेव मन्दिर में पूजा अर्चना करने जा रहे एक युवक पर आपसी रंजिश के चलते पहले से ही घात लगाकर बैठे युवकों ने कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। हमले के दौरान युवक मनदीप के दोनों पैरो पर कुल्हाड़ी से हमला कर काट दिए।
हमले में मामले की सूचना लगते ही बहरोड पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी में जुट गई। घायल युवक मनदीप यादव की पत्नी सरोज ने बताया की 2013 में हमने संजय शर्मा व अंशुल शर्मा से एक प्लाट खरीदा था। जिस पर मेरे पति के द्वारा पूरा पेमेंट कर दिया गया था। लेकिन आरोपियों के द्वारा प्लाट हमारे नाम नही किया। जिस पर मेरे पति के द्वारा उनको बार बार प्लाट नाम कराने की बात कही। लेकिन उल्टा उन्होंने मेरे पति को जान से मारने की धमकी देते हुए धमकना शुरू कर दिया।
गुरूवार को भी दोनों आरोपियों के द्वारा मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी सूचना बहरोड़ पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसका नतीजा ये हुआ कि शनिवार को मेरे पति शनिदेव के मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। मंदिर के पास घात लगाकर बैठे संजय शर्मा व अंशुल शर्मा ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया और मोके से फरार हो गए। घायल मनदीप को इलाज के लिए बहरोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही घायल की पत्नी ने बताया कि आरोपियों के द्वारा मेरे पति पर लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में कोर्ट के द्वारा मेरे पति को बरी कर दिया।
वहीं बहरोड़ थाना अधिकारी प्रेमप्रकाश के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि मानपुरा मौहल्ले में एक युवक पर किसी ने हमला कर दिया है। सूचना पर पहूॅची पुलिस ने घटना स्थल पर पहूॅचकर मौका मुआयना किया और अस्पताल में घायल का पर्चा बयान लिया गया।
पर्चा बयान के अनुसार घात लगाकर बैठे संजय शर्मा व अंशुल शर्मा ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिसके आधार पर मामले दर्ज कर जाॅच शुरू कर दी है। किसी पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना