कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) पर्यावण दिवस पर कोरोना काल मे रक्त की कमी को देखते हुए आमजन के लिए सेवा भाव रखते हुए आज पर्यावण दिवस पर गौजीव आश्रय सेवाधाम टीम के द्वारा ब्लड कैम्प का आयोजन किया गया गया। अमित सैनी व गौसेवक हेमंत ने बताया कि कोरोना मे ब्लड की कमी होने पर ऐसे में किसी को रक्त की कमी ना आये इसलिए कैम्प लगया गया है।
छात्र संघ अध्यक्ष कमल सैनी ने बताया कैम्प में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और रक्तदाताओं का समान भी किया गया। प्रमोद पार्षद ने बताया कि टीम के द्वारा रक्तदान कैम्प के बाद पर्यावण दिवस पर पेड़ भी लगाए गे।
इस दौरान दिनेश मित्तल समाज सेवी, अमरसिंह कसाना, गौसेवक हेमंत सैनी, युवा महेंद्र गुर्जर , गौ सेवक अमित सैनी , विजय स्वामी, महेश सैनी, विक्रम सैनी,दयाराम कुमावत ,तारा पुतली, कृष्ण सैनी, जीतू सैनी, ओमप्रकाश सैनी, अजय सैनी, सभी ने रक्त दान किया और रक्त दाताओ का धन्यवाद किया
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा