कोटपुतली ( बिल्लुराम सैनी) क्षेत्र की जयसिंह गौशाला मे शनिवार को डॉ. कृष्णा गुर्जर ( विनायक हॉस्पिटल) की तरफ से जयसिंह गौशाला में 162 क्विटल चारा जिसकी कीमत करीब 85 हजार है अनुदान किया गया। अनुदान उनके पिता मौजीराम गुर्जर द्वारा गौशाला अध्यक्ष जगदीशप्रसाद बोरा को यह राशि समर्पित गई । उल्लेखनीय है की भामाशाह ने एक ट्रक तुड़ा नजदीकी स्थिति श्री राधा कृष्ण गौशाला खेड़ा निहालपुरा को भी सहयोग किया था। इस अवसर पर गौशाला के पदाधिकारी उपस्थित रहे । गौशाला प्रबंधको ने भामाशाह डॉ. कृष्णा गुर्जर का आभार व्यक्त किया ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा