कोटपूतली ( बिल्लुराम सैनी) कस्बा स्थित जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत एसआई धर्मपाल गुर्जर ने रविवार को ड्युटी से पहले सडक़ हादसे में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाकर मानवता धर्म का परिचय दिया। एसआई ने बताया कि गाँव से ड्युटी पर आते वक्त देखा कि कल्याणपुरा खुर्द पुलिया के पास काफी भीड़ जमा हो रही है। उक्त पुलिया के पास एक व्यक्ति बाईक सहित सर्विस रोड़ की नाली में गिर गया था। जिसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। ऐसे में उन्होंने अपनी निजी गाड़ी से घायल को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुँचाया। उन्होंने सडक़ हादसों को लेकर आमजन से अपील की है कि आये दिन बहुत से लोग समय से ईलाज नहीं मिलने के कारण अपनी जान गंवा देते है। इसलिए ऐसी घटना होने पर तमाशबीन बनने की बजाय व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाकर मानवता के धर्म को निभायें। हमें कभी भी ऐसी घटनाओं में लापरवाही नहीं करनी चाहिये।
घायल युवक की हुई मृत्यु….
हालांकि सडक़ हादसे में घायल युवक को देरी से अस्पताल पहुंचाये जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति विक्रम सिंह (34) पुत्र सीताराम सिंह निवासी ढ़ाणी बंधाली ग्राम रसनाली तहसील बानसूर का रहने वाला था। जिसे अस्पताल मृत अवस्था में लाया गया।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा