Vidझालावाड ( केडीसी) खानपुर कस्बे में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं यहाँ बुधवार देर रात करीब 3 बजे एक मकान में करीब 7-8 नकाबपोश चोरों ने धावा बोलकर करीब 3 लाख रुपये सहित जेवरात पर हाथ साफ कर गए ।
खानपुर सीआई अनिल पांडे ने बताया कि कस्बे के गैस गोदाम के समीप भारत नगर कॉलोनी में रात करीब 3 बजे करीब एक निर्माणाधीन मकान की दीवार पर चढ़कर करीब 7-8 नकाबपोश चोरों ने सत्यनारायण धाकड़ के घर मे प्रवेश किया जहाँ उनकी लड़की की जाग होने पर चोरों ने लड़की को डरा धमकाकर बंधक बना लिया वही अलमारी तोड़कर उसमे रखे करीब डेढ़ लाख रुपए सहित जेवरात पार कर दिए ।
इससे पहले चोरों ने 2 मकानों में भी घुसने की कोशिश की जहाँ रात्रि गस्त पुलिस वाहन को देखकर भागने में कामयाब हो गए ।
चोरी की इस घटना के बाद से ही कस्बेवासियों में रोष व्याप्त है ।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।