कोटपूतली :(बिल्लूरामसैनी)लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश अध्यक्षरामनिवास यादव ने गरीब परिवार को खाद सुरक्षा में नाम जुड़वाने के राज सरकार से अपील की गरीब परिवार को आर्थिक मदद मिलने में सहायता और राज्य सरकार कुछ व्यापारी के लिए मदद और रोजगार 40 दिनों से बंद है इसे बिजली और पानी का बिल माफ करने की मांग भी रखी चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विकास अग्रवाल ने राज्य सरकार से वैक्सीन बढ़ाने की मांग की जिलाध्यक्ष अशोक बिदारिया कहां की सभी व्यापारी को 4 से 5 घंटे का समय दें जैसे कि सभी व्यापारी अपनी दुकान खोलने का समय ऐसे दुकानदार रोजी रोजी रोटी के संकट से निपटने में मददगार हो सके।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।