पावटा (संजय झांकल ) पावटा कस्बे में युवाओ द्वारा काढ़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल अग्रवाल के साधिनय में गुरुवार को किया गया।बता दे आज संपूर्ण विश्व की मानव जाति कोविड-19 वैश्विक महामारी के महासंकट से पीड़ित एवं चिंतित है. ऐसे में मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करना आज के समय की आवश्यकता है.इस समय प्रकृति में पौधों पर आधारित वैदिक कालीन आयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान सदियों से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है।
इस दौरान कोरोनो संक्रमण के प्रभाव को कम करने व शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेद जड़ी बूटियां से काढ़ा बनाकर पिलाया गया।इस दौरान कई सैकड़ो व्यक्तियों को काढ़ा पिलाया गया।
वही प्रागपुरा थानाप्रभारी शिवशंकर चतुर्वेदी सहित सम्पूर्ण पुलिस स्टाफ को काढ़ा पिलाया गया।इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल अग्रवाल, सुशील बंसल(पत्रकार), अमित पंसारी,ललित शर्मा, नवल किशोर पंसारी रामशरण बोहरा सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता ने काढ़ा वितरण का आयोजन किया।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा