बहरोड़ ( मयंक भारद्वाज) कोरोना से बचाव एवं रोग प्रतिरोधकता बढ़ाने के लिए शुक्रवार को भारत विकास परिषद शाखा बहरोड़ व मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बहरोड़ के व्यापारियों एवं आमजन को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार निःशुल्क होम्योपैथी दवाइयों का वितरण किया गया। शाखा अध्यक्ष दीनदयाल खंडेलवाल ने बताया कोरोना के इस समय में व्यापारीगण ज्यादा लोगों के सम्पर्क में आते हैं।
जिससे उनमें संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसी मद्देनजर शाखा द्वारा बहरोड़ के समस्त व्यापारियों को कोरोना से बचाव एवं इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए भारत विकास परिषद एवं मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में होम्योपैथी की 1000 फैमिली किट जिसमें करीब 4000 लोगों के लिए होम्योपैथी दवाई का निःशुल्क वितरण किया गया। वहीं मंथन सचिव एवं होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ.सविता गोस्वामी ने बताया कि यह दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करती है जिससे संक्रमण की संभावना कम हो जाती है। दवाई विरतण के दौरान सभी सदस्यों ने लोगों को मास्क को अच्छे से पहनने, सोशल डिस्टनसिंग बनाये रखने एवं कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए लोगों को जागरूक किया।
दवाई वितरण के इस कार्य में शाखा अध्यक्ष दीनदयाल खंडेलवाल, सचिव विपिन शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय मीणा, पूर्व प्रांतीय वित्त सचिव विरेंद्र प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष अनिल सेठ, पूर्व अध्यक्ष कमलेश सोनी, उपाध्यक्ष ऋषि देव, उपाध्यक्ष विजय शर्मा, संगठन मंत्री राजेश मेहता, वरिष्ठ सदस्य राजकुमार जिंदल, प्रेम सैन, नरेंद्र सलारिया, महिपाल सैन, सत्यवीर प्रजापति, वीरेंद्र प्रजापति, संयोजक मुकेश अग्रवाल व मंथन फाउंडेशन की डॉ सविता गोस्वामी व डॉ पीयूष गोस्वामी, अमित कुमार यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाइस चेयरमैन विक्रम यादव व महेश सेठ उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा