पावटा (संजय झांकल ) कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस ने पावटा बाजार में फ्लैग मार्च कर लोगों को अनावश्यक बाजार में न घूमने की हिदायत दी और इस कोविड कर्फ़्यू में पुलिस का सहयोग करने की अपील की । प्रागपुरा थाना इंचार्ज शंकर चतुर्वेदी के निर्देशानुसार पावटा चौकी एसआई दिलीप और प्रागपुरा थाना चौकी एसआई गिरधारी के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने बाजार में फ्लैग मार्च कर लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट कर शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन बताकर उसका पालन कर सहयोग की अपील की।
सब इंस्पेक्टर रविंद्र ने बताया कि पावटा क्षेत्र में कोविड कर्फ्यू का शक्ति से पालन करवाया जा रहा है। ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है जो अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलकर बाजार में घूमते हैं। फ्लैग मार्च में मनोज,जगत,लखन, रामकरण,अजय,अर्जुन और ड्राइवर रामेश्वर आदि शामिल रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।