कोटपूतली ( बिल्लुराम सैनी) कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच क्षेत्र में प्रतिदिन कोरोना के नये मामले सामने आ रहे है। रविवार को भी कोटपूतली में 53 कोरोना पॉजीटीव मरीज पाये गये है। जबकि रविवार को तीन नई मृत्यु दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उपखण्ड क्षेत्र में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्रिय विधायक एवं राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मार्गदर्शन एवं एएसपी रामकुमार कस्वां के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी व शहरी क्षेत्र में मेरा वार्ड, मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाया जा रहा है। कार्यवाहक बीसीएमओ डॉ. हरिराम यादव ने बताया कि रविवार को कोटपूतली में कोरोना महामारी के 53 नये पॉजीटीव मरीज सामने आये है। जिनमेंं ग्राम देवता निवासी 40 वर्षिय पुरूष, ग्राम बनेठी का 30 वर्षिय पुरूष, ढ़ाणी बोदिया बनेठी का 45 वर्षिय पुरूष, कस्बे के वार्ड नं. 12 डाबला रोड़ का 58 वर्षिय बुजुर्ग, भैंसलाना का 45 वर्षिय व्यक्ति, राजनौता का 55 वर्षिय मरीज, नारेहड़ा में 30 वर्षिय युवक, कस्बे के वार्ड नं. 5 लक्ष्मी नगर में 54 वर्षिय महिला, मानसी विहार निवासी 44 वर्षिय पुरूष, नारेहड़ा निवासी 42 वर्षिय पुरूष, देवता निवासी 47 वर्षिय पुरूष, पानेड़ा निवासी 31 वर्षिय युवक, कस्बे के वार्ड नं. 8 ढ़ाणी बागवाली निवासी 52 वर्षिय महिला, कस्बे के नागाजी की गौर का 50 वर्षिय पुरूष्ज्ञ, शुक्लावास का 43 वर्षिय पुरूष, बनेठी का 50 वर्षिय पुरूष, नारेहड़ा निवासी एक युवती, ग्राम कांसली निवासी एक युवक व एक महिला, कस्बे के दुर्गा माता मंदिर के पास निवासी एक महिला, ग्राम फतेहपुरा कलां निवासी एक महिला, सब जेल रामसिंहपुरा के 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटीव पाई गई है। वहीं इनके अलावा 27 मरीज पता एवं मोबाईल नम्बर गलत होने के कारण अभी टे्रस नहीं हो पाये है। जबकि 10 मरीज अन्य क्षेत्रों के है एवं 13 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटीव पाई गई है। कस्बे के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में रविवार को 111 संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर उनके रैंडम सैम्पल लिए गये। वहीं बीते 24 घण्टों में 3 नई मृत्यु के मामले दर्ज किये गये है। राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. चैतन्य रावत ने बताया कि शनिवार 21 मई शाम 6 बजे से रविवार 22 मई दोपहर 2 बजे तक तीन नई मृत्यु के मामले सामने आये है। जिन्हें कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है। पीएमओ के अनुसार गोर्वधनपुरा निवासी जगदीश (70) पुत्र मांगी लाल, कस्बे के वार्ड नं. 30 निवासी कमलेश देवी (60) पत्नी चुनी लाल, मिन्डा (खेतड़ी) निवासी हनुमान (65) पुत्र मंशाराम की मृत्यु के मामले सामने आये है। जिन्हें कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित