कोटपूतली (केडीसी) स्थानीय नगर पालिका मण्डल को राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा आगजनी की बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए एक नई आधुनिक फायर बिग्रेड व मोटरसाईकिल उपलब्ध करवाई गई है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय नगर पालिका में दो फायर बिग्रेड पहले से ही संचालित है। विगत दिनों जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन पर राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के सामने पुलिया पर से एक ट्रक के पलट कर गिर जाने के बाद उसमें रखे कैमिकल के डिब्बों में आग लग जाने की बड़ी घटना होने के बाद क्षेत्र में आगजनी के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा प्रदेश के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल से इस बाबत अनुशंषा की गई थी।
जिस पर राज्य सरकार ने स्थानीय नगर पालिका को अतिरिक्त दमकल उपलब्ध करवाई है। पालिकाध्यक्ष पुष्पा सैनी ने बताया कि नई मिली फायर बिग्रेड 5 हजार लीटर क्षमता की है। साथ ही एक फायर बिग्रेड मोटरसाईकिल भी उपलब्ध करवाई गई है। जिससे तंग गलियों व मौहल्लों आदि में आग लगने पर नियंत्रण स्थापित करने में आसानी होगी। पालिकाध्यक्ष सैनी ने राज्यमंत्री यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पालिका की अग्निशमन क्षमता में बढ़ोतरी होगी। साथ ही आगजनी की घटना पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाया जा सकेगा। पालिका ईओ फतेह सिंह मीणा ने बताया कि मंगलवार शाम जयपुर हैरिटेज नगर निगम के घाट गेट स्थित अग्निशमन अधिकारी कार्यालय पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र कुमार मीणा द्वारा पालिका जेईएन अनिल कुमार जोनवाल व सहायक अग्निशमन अधिकारी सुरेश कुमार यादव को फायर बिग्रेड गाड़ी व मोटरसाईकिल सुपुर्द की गई।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद