कोटपूतली ( बिल्लुराम सैनी) कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर पर नियंत्रण स्थापित किये जाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की गाईडलाईनों की प्रभावी अनुपालना के लिए जहां ग्रामीण क्षेत्रों में मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी व कस्बे में मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी महाभियान चलाया जा रहा है। वहीं पुलिस टीमों द्वारा निरन्तर कस्बे से लेकर गाँवों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरन्तर फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है।
क्षेत्र में आमजन द्वारा लॉकडाउन की प्रभावी अनुपालना सुनिश्चित किये जाने के लिए एएसपी रामकुमार कस्वां द्वारा एक कदम आगे बढ़ाते हुए ड्रोन कैमरों की तैनाती भी की गई है। जिसके तहत पूरे क्षेत्र में आम रास्तों पर नजर रखा जाना आसान व प्रभावी हो सकेगा। एएसपी कस्वां ने बताया कि ड्रोन से क्षेत्र में नजर रखी जायेगी एवं लॉकडाउन में बाहर घुमने वालों समेत अनुमत समय के अतिरिक्त पैट्रोल पम्प व दुकानें खोलने वालों पर कार्यवाही की जायेगी।
आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर महामारी अधिनियम व आपदा नियंत्रण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। शनिवार को कस्बा स्थित राजकीय सरदार विधालय में ड्रोन कैमरों का परीक्षण कर कस्बे का जायजा लिया गया। वहीं विभिन्न मार्गो पर बाईक फ्लैग मार्च भी निकाला गया। इस दौरान डीएसपी दिनेश कुमार यादव, एसएचओ दिलीप सिंह शेखावत, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा समेत अन्य मौजुद थे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित