कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी)कस्बा समेत राजमार्ग व नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न सडक़ों की साफ-सफाई व्यवस्था अब दुरूस्त हो सकेगी। इसके लिए स्थानीय नगर पालिका मंडल द्वारा रोड़ स्वीपिंग मशीन लगाई गई है।
जिसके तहत सडक़ पर पड़ी मिट्टी के साथ-साथ कचरे की साफ-सफाई की जा सकेगी। इस मौके पर क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा मशीन का अवलोकन कर शुभारम्भ किया गया।
पालिका ईओ फतेह सिंह मीणा ने बताया कि मशीन का शुभारम्भ राजमार्ग के सर्विस लेन पर किया गया। इसके द्वारा सर्विस लेन समेत मुख्य राजमार्ग, विभिन्न सर्विस रोड़, बानसूर रोड़, पूतली रोड़ समेत अन्य मुख्य मार्गाे पर प्रतिदिन 20 से 25 टन मिट्टी की साफ-सफाई की जा सकेगी। इसके लिए एमजीटी द्वारा भी मुख्य मार्गो की सफाई के निर्देश दिये गये है।
राज्यमंत्री यादव ने भी प्रतिदिन सडक़ों की स्वच्छता व्यवस्था दुरूस्त रखने की बात कही। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि एड. दुर्गा प्रसाद सैनी, ईओ फतेह सिंह मीणा, पार्षद नाहर सिंह पायला, बाबूलाल धोबी समेत अन्य मौजुद थे।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा