मुम्बई (केडीसी) पॉर्न और अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए राज कुन्द्रा के केस में रोजाना नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इस मामले में सामने आईं ऐक्ट्रेस सगारिका सोना सुमन पहले भी राज कुंद्रा और उनकी कंपनी पर कई सनसनीखेज आरोप लगा चुकी हैं। अब सागरिका ने दावा किया है कि अश्लील वीडियो परोसने वाली कंपनी की क्रिएटिव टीम के निशाने पर कई बॉलिवुड ऐक्ट्रेस, मॉडल और बिग बॉस कंटेस्टेंट्स थे। कंपनी इनके साथ अश्लील वीडियोज बनाना चाहती थी। सागरिका ने दावा किया है कि , सेलिना जेटली, किम शर्मा, , नोरा फतेही, बारबरा मोरी जैसे कई बॉलिवुड ऐक्टर्स को हॉट शॉट्स के वीडियोज में लाए जाने का प्लान बनाया गया था।
सागरिका का कहना है कि इन ऐक्टर्स को केवल 1-2 शो के लिए 2 लाख से 10 लाख रुपये तक ऑफर किए जाने की बात की गई थी। हालांकि सागरिका ने यह भी कहा है कि इन सभी ऐक्टर्स को न्यूड या टॉपलेस पोज नहीं देना था मगर कम से कम शूट के दौरान बिकिनी पहननी थी। सागरिका ने दावा किया है कि हॉट शॉट्स की इस लिस्ट में बिग बॉस और अन्य रिऐलिटी शोज में नजर आ चुकीं गिजेल ठकराल, स्कारलेट रोज जैसी कई मॉडल्स भी शामिल थीं।
उन्होंने दावा किया कि अर्शी खान ने हॉट शॉट्स के लिए कुछ शोज की ऐंकरिंग की थी। इसके बाद अर्शी को लाइव स्ट्रीम किए जाने वाले स्ट्रिप शो के लिए संपर्क किया गया था। सागरिका का दावा है कि अर्शी खान ने इसे करने से इनकार कर दिया था क्योंकि हॉटशॉट्स की टीम काफी पैसा ऑफर कर रही थी। सागरिका ने कहा है कि पॉर्न केस में पहले अरेस्ट किए गए आरोपियों की चार्जशीट में भी यह लिखा हुआ हैं।
सागरिका ने आगे कहा कि राज कुंद्रा अपने ऐप के शोज में वाइट स्किन की विदेशी लड़कियों को लाना चाहते थे । जब उनसे पूछा गया कि आखिर उन्हें इन सब बातों की जानकारी कैसे हैं तो उन्होंने बताया कि राज कुंद्रा की कंपनी के 3 कर्मचारियों के साथ उनकी दोस्ती हैं।
अन्य खबरे
भीलवाडा के राजू कसारा ने देश मे लंबी दाढी प्रतियोगिता मे पाया दूसरा स्थान
बडे पर्दे पर फिर नजर आयेगा ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा। मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन मे आयेगी नज
इस्टाग्राम पर छाई जैकी श्रॉफ की सहजादी कृष्णा….. खुलकर दिखाया हुनर…