बहरोड़ (केडीसी) मांढ़ण थाना सर्किल के कान्हावास गांव मे महिला उत्पीड़न की एक ऐसी कहानी बताने जा रहे है,जिसको सुनकर आपको लगेगा कि वास्तव में अभी भी हमारे देश में महिला उत्पीड़न को लेकर समाज, पुलिस एंव प्रशासन के हालात जस के तस है। सरकारें महिलाओं के प्रति कितनी भी सगज हो, लेकिन सरकारी कारिंदे कानूनों पर पलिता लगा रहे है। ताजा मामला
कान्हावास गांव की एक महिला ममता यादव का है, जिसे पिछले काफी समय से ससुराल पक्ष परेशान कर रहा है। महिला को घर से बाहर निकालकर बच्चों से दूर कर दिया गया है । पीड़ित महिला दूसरे घर में रह रही है लेकिन वहां भी महिला के पति विकास यादव का जब भी मन करता है पत्नी से मारपीट झगड़ा करता है। महिला का आरोप है की उसका पति उसपर पीहर पक्ष की जमीन बेचकर पैसे लाने का दवाब बनाते है। महिला शादी के बाद जब ससुराल आई थी तब से उसके ससुराल पैसों की मांग को लेकर उसे परेशान कर रहे है ।
पीड़ित महिला को घर से बाहर निकालने के बाद महिला कभी नरेगा में काम कर तो कभी मायके से पैसे लाकर अपना गुजारा चला रही है। पैसों की लालसा रखने वाले ससुराल पक्ष ने महिला को पुराने मकान में रखा हुआ है।जहां न तो शौचालय की व्यवस्था है व न ही नहाने की व्यवस्था है।ग्रामीणों ने भी बताया कि महिला के साथ इसके ससुराल वाले अत्याचार कर रहे है।अब पीड़ित महिला का कहना है कि शादी के बाद मैं जिस घर में आई थी उसी घर में मैं मेरे पति,बच्चों व सास ससुर के साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहती हु।लेकिन मेरा पति बार बार तलाक करने का दबाव बना रहा है।मेरे एक बेटा 15 साल का व एक बेटी 10 साल की है।मैं उनसे कैसे अलग रह सकती हूं।लेकिन मुझे जबरदस्ती घर से निकालकर दूसरे खण्डर घर में डाल दिया।
मैं कोर्ट केस इसलिये नहीं करना चाहती।की मुझे मेरा जीवन इसी परिवार के साथ बिताना है।लेकिन मजबूर होकर मांढ़ष थाने में लिखित रिपोर्ट दे रखी है।और पुलिस भी आकर जांच पड़ताल कर चुकी।लेकिन खानापूर्ति के अलावा पुलिस ने कुछ नहीं किया।मुझे न्याय दिलाने की बजाय पुलिस ने भी खानापूर्ति की।उसके बाद मैंने बहरोड़ पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पर डीएसपी को लिखित रिपोर्ट दी।मुझे उम्मीद भी है कि पुलिस मुझे न्याय जरूर दिलवाएगी।लेकिन यह उम्मीद कब तक रखूं।क्योंकि अब तक मुझे न्याय नहीं मिला।मैं प्रशासन व पुलिस से गुजारिश करती हूं कि मुझे जल्द ही न्याय दिलवाएं।अन्यथा मुझे आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त करनी होगी। सुनिए पीड़ित महिला की जुबानी-
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।